CORONA FIGHTERS पुलिसकर्मियों को मिलेगा हल्दी वाला दूध

हरिद्वार: कोरोना अलर्ट के बीच लॉकडाउन का पालन कराने के लिए डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर एसएसपी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के खान-पान का विशेष ध्यान रखा जाए। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को हल्दी वाला दूध पिलाया जाए। उनसे शिफ्ट पूछकर डयूटी लगाई जाए।


एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के दौरान डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य को लेकर जागरुक किया जाए। इसके साथ ही मास्क व सेनिटाइजर, धूप से बचने के लिए छाते की व्यवस्था की जाए। डयूटी से घर लौटने के बाद पुलिसकर्मियों को क्या-क्या एहतियात बरतनी है, इस बारे में भी बताएं। एसएसपी की ओर से निर्देश जारी होने के बाद एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने भी थाना कोतवाली प्रभारियों को इस बारे में निर्देशित किया है। सभी सीओ को इन निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा गया है।