भगवान महावीर जयंती पर हर साल निकलने वाली शोभायात्रा इस बार लॉकडाउन के चलते नहीं हो सकी। जैन समाज ने इस बार महावीर जयंती को अनूठे तरीके से मनाया। नगर निगम, प्रशासन एवं पुलिस को खाने के तीन हजार पैकेट बांटे। साथ ही घरों में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
जैन समाज रुड़की, जैन मिलन रुड़की, महिला जैन मिलन रुड़की की ओर से कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए इस बार अन्नदान करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत तीन हजार पैकेट तयार किए गए। इन तैयार पैकेट को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, महापौर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नुपूर वर्मा, सीओ सिटी चंदन सिंह आदि के खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए। साथ ही लोगों ने घरों के अंदर रहकर भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की। ईश्वर से मांग की गई कि संकट की इस घड़ी में देश को कोरोना से मुक्ति मिले। जैन समाज की ओर से अन्नदान कार्यक्रम क तहत 45 सौ भोजन के पैकेट पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। इस मौके पर साधु राम जैन, पीके जैन, अध्यक्ष प्रदीप जैन, अरिजय जैन ,अनिल कुमार जैन, अभिलाषा जैन ,शालिनी जैन आदि मौजूद रहे।